फोन टैप की स्पीड से ज्यादा तेज दौड़ता हूं, मुद्दों को मरने नहीं दूंगा : किरोड़ी

फोन टैप की स्पीड से ज्यादा तेज दौड़ता हूं, मुद्दों को मरने नहीं दूंगा : किरोड़ी
फोन टैप की स्पीड से ज्यादा तेज दौड़ता हूं, मुद्दों को मरने नहीं दूंगा : किरोड़ी

अलवर (हिंस) । कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सोमवार को कहा कि मैं फोन टैप की स्पीड से ज्यादा तेज दौड़ता हूं। मैंने तय कर लिया है कि मेवात और नॉन मेवात में घूम जाऊंगा। सब असलियत पता लगाऊंगा। मैं हमेशा अपनी बात सरकार तक पहुंचाता रहा हूं और आगे भी ऐसा करूंगा। मेरे लिए कोई लक्ष्मण रेखा नहीं है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सोमवार को अलवर दौरे पर रहे। पिछली सरकार और वर्तमान के कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ छुटभैये गोरखधंधा कर रहे हैं, जिससे अलवर शहर त्रस्त है। दौरे के दौरान मंत्री ने नौगांवा के ग्रामीणों से भी मुलाकात की। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वएसएचओ और पुलिसकर्मी उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस आए दिन घरों से युवकों को उठा लेती है। कुछ दलाल बिचौलिए के रूप में सक्रिय हैं जो सौदेबाजी कर पुलिस तक रुपए पहुंचाते हैं और फिर युवकों को छुड़वा लेते हैं। अब मुद्दों को मरने नहीं दिया जाएगा। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पेपर लीक मामले में कहा कि पिछली सरकार में 18 में से 17 पेपर लीक हुए, लेकिन सरकार कुंडली मारकर बैठी रही। उन्होंने बताया कि अब तक 50 सब-इंस्पेक्टर समेत 35 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पेपर रद्द हो और राजस्थान में कोई फर्जी पुलिसकर्मी न बने।

फोन टैप की स्पीड से ज्यादा तेज दौड़ता हूं, मुद्दों को मरने नहीं दूंगा : किरोड़ी
फोन टैप की स्पीड से ज्यादा तेज दौड़ता हूं, मुद्दों को मरने नहीं दूंगा : किरोड़ी
Skip to content