तेयुप का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

तेयुप का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित
तेयुप का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

गुवाहाटी। तेरापंथ युवक परिषद, गुवाहाटी द्वारा संचालित एटीडीसी एवं एटीएमआरएफ के सौजन्य से तुलसी ग्रैंड, धारापुर में एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ । एटीडीसी तेयुप संयोजक महक दुग्गड़ ने बताया कि इस कैंप के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। इस कैंप में 125 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ और उनके ब्लड टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य जांच शिविर में मारवाड़ी हॉस्पिटल की ओर से चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं। साथ ही लायंस आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा नेत्रों की जांच की गई। एटीडीसी की ओर से डॉ. साक्षी वर्मा, डॉ. अभिषेक शर्मा और डॉ. तिलक जसवार के अलावा विशेष रूप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमल जैन एवं डॉ. पंकज पटावरी, डॉ. अंकित पटावरी और डॉ. अमृता पिंचा ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में एटीएमआरएफ के मंत्री अजय भंसाली, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार डागा आदि उपस्थित रहे। इस कैंप को सफल बनाने में एटीडीसी संचालन समिति के संयोजक झनकार दुधोड़िया एवं एटीडीसी तेयुप टीम के महक दुग्गड़, अमित मालू, प्रकाश छाजेड़ तथा तेयुप एवं किशोर मंडल के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कैंप में तेयुप के पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार सिंघी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर तेयुप के अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी ने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद एटीडीसी का संचालन कर रही है, जिसके माध्यम से हम सभी को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कैंप का अवलोकन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष रमेश डागा एवं एटीडीसी के प्रवृत्ति सलाहकार निर्मलजी बैंगानी ने किया ।

तेयुप का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित
तेयुप का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित
Skip to content