
गुवाहाटी (हिंस) । अवैध घुसपैठियों (बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं) का पता लगाने के लिए कार्रवाई जारी रखते हुए, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने फरवरी में पूसी रेलवे के धर्मनगर और अगरतला रेलवे स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान 11 अवैध प्रवासियों और 02 भारतीय एजेंटों को पकड़ा। 15 फरवरी की एक घटना में अगरतला रेलवे स्टेशन पर अगरतला रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने नियमित अभियान चलाया। तलाशी के दौरान उनलोगों को स्टेशन पर 02 बांग्लादेशी महिला नागरिकों का पता चला। पूछताछ करने पर वे अपनी पहचान के कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाईं। बाद में उनलोगों ने बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने की बात स्वीकार की । अवैध प्रवासियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए प्रभारी / राजकीय रेलवे पुलिस / अगरतला को सौंप दिया गया । पूसी रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों और ट्रेनों में अवैध प्रवासियों, रोहिंग्याओं और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के लिए नियमित आधार पर कई कदम उठाए जाते हैं। स्टेशनों और ट्रेनों में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए विभिन्न स्तरों पर काफी सजग हैं।
