सरकारी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा लापरवाही पर होगी कार्रवाई : रणबीर गंगवा

सरकारी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा लापरवाही पर होगी कार्रवाई : रणबीर गंगवा
सरकारी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा लापरवाही पर होगी कार्रवाई : रणबीर गंगवा

हिसार (हिंस) । हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि सरकारी कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें। यदि किसी स्तर पर सड़क निर्माण या अन्य कार्यों में लापरवाही पाई गई तो न केवल अधिकारियों पर कार्रवाई होगी बल्कि संबंधित एजेंसी पर भी कार्रवई निश्चित है। रणबीर गंगवा रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि समय-समय पर निर्माण कार्यों की चैकिंग होती है ताकि जनता के पैसे का सही जगह व सही समय पर सदुपयोग करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि हिसार की आटो मार्केट की सीवरेज व्यवस्था चरमराने बारे पूछे एक सवाल के जवाब में मंत्री के कहा कि यह मामला ध्यान में आते ही अधिकारियों को सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। केवल आटो मार्केट या हिसार ही नहीं बल्कि हर जगह की सीवरेज व सड़क व्यवस्था को उत्तम क्वालिटी के साथ सही करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हिसार व हांसी होंगे दो सांगठनिक जिलेमंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन को बारीकी से मजबूत करके कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी है। इसी को देखते हुए सांगठनिक प्रक्रिया जारी है। हिसार बड़ा जिला है और इसमें सात विधानसभा सीटें है, जिसे देखते हुए पार्टी ने हिसार जिले को दो भागों में बांटकर दो जिला अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत हिसार जिले में हिसार, आदमपुर, नलवा व उकलाना की चार विधानसभाओं का एक सांगठनिक जिला होगा जबकि बरवाला, हांसी व नारनौंद को मिलाकर हांसी सांगठनिक जिला होगा । उन्होंने कहा कि इससे संगठन का कार्य सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी। निकाय चुनाव में कांग्रेस जीरों पर आउटरणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निकाय चुनाव की घोषणा होते ही ऐलान किया था कि कांग्रेस जीरों पर आउट होगी और ऐसा ही हुआ । कांग्रेस की हालत इस समय बहुत नाजुक हो चुकी है और किसी भी निकाय चुनाव में उसकी जीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब कोई भविष्य नहीं है। इन निकाय चुनावों में भाजपा 10 में से 9 में विजयी हुई है। प्रवीण पोपली भारी अंतर से बने मेयरमंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली लगभग 65 हजार मतों से चुनाव जीते हैं, जो ऐतिहासिक जीत है । इसके अलावा 20 में 17 पार्षद भी भाजपा के जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि यह सब केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा भाजपा के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है।

सरकारी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा लापरवाही पर होगी कार्रवाई : रणबीर गंगवा
सरकारी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा लापरवाही पर होगी कार्रवाई : रणबीर गंगवा
Skip to content