चेगां के कराईखैती में सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन

चेगां के कराईखैती में सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन
चेगां के कराईखैती में सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन

नगरबेड़ा। बरपेटा जिले के चेंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदरसा हिफजुल उलूम कराईखैती – निरला (कराईखैती बाजार) के परिसर में प्रमुख व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता युवा नेता, चेंगा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सोलेमान सिकदर ने आज सामूहिक इफ्तार महफिल का आयोजन किया । इफ्तार पार्टी की पूर्व संध्या पर विश्व शांति बनाए रखने के लिए एक सामूहिक जुलूस आयोजित किया जाता है । इफ्तार पार्टी के अंत में युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सुलेमान सिकदर ने पत्रकारों से कहा कि करमा सुत्र में वह कराईखैती के बाहर कामरूप के नगरबेड़ा में रुके हैं, इसलिए इस बार उन्होंने अपने पैतृक गांव में इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया और कहा कि इफ्तार पार्टी कार्यक्रम में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित किया गया था और ऐसे में लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी। इफ्तार पार्टी में मलिम उद्दीन, अजीजुल हक, नुरुल इस्लाम, मोहिबुल इस्लाम, नजमुल हक सिकदर और रकीबुल इस्लाम के साथ गांव के बड़े संख्या में लोगों ने इफ्तार पार्टी में मदद की। गौरतलब है कि रमजान माह के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोलेमन सिकदार को मौजूदा लोग ने धन्यवाद दिया हैं।

चेगां के कराईखैती में सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन
चेगां के कराईखैती में सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन
Skip to content