सुरक्षा बलों की 3900 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल रैली असम से होकर गुजरी

सुरक्षा बलों की 3900 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल रैली असम से होकर गुजरी
सुरक्षा बलों की 3900 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल रैली असम से होकर गुजरी

गुवाहाटी। सशस्त्र बलों द्वारा निकाली गई 3,900 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल रैली रविवार को असम के गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई । अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में रणनीतिक रूप से स्थित विजयनगर से 10 मार्च को रवाना हुई मोटरसाइकिल रैली शौर्य यात्रा गुजरात के कच्छ के रण में समाप्त होगी। रैली के यहां पहुंचने के बाद गुवाहाटी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। असम राइफल्स के प्रवक्ता ने कहा कि इसके हिस्से के रूप में, रैली के प्रतिभागियों ने पूर्व सैनिकों से बातचीत की, जिन्होंने अपनी दिल की कहानियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि बाइक रैली के प्रतिभागियों ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। प्रवक्ता ने कहा कि रैली अब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गई है और अपनी यात्रा जारी रखे हुए है। शनिवार को नागालैंड के डिमापुर में रंगापहाड़ सैन्य स्टेशन पर 3 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस पेंढारकर ने इसे औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई। रैली का समापन 23 मार्च को गुजरात के कच्छ के रण में होगा। भारतीय सेना, असम राइफल्स और अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय लोगों के कुल 12 मोटरसाइकिल सवार उत्साही इस रैली में भाग ले रहे हैं । बाइकर्स स्कूली बच्चों से भी बातचीत करेंगे और उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। एक भारत, श्रेष्ठ भारत थीम के तहत आयोजित इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और सशस्त्र बलों के बलिदानों का सम्मान करना है, साथ ही एकता, साहस और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देना है।

सुरक्षा बलों की 3900 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल रैली असम से होकर गुजरी
सुरक्षा बलों की 3900 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल रैली असम से होकर गुजरी
Skip to content