जेनेरेटर में हुआ ब्लास्ट और गुल हुई पूरे देश की बिजली

जेनेरेटर में हुआ ब्लास्ट और गुल हुई पूरे देश की बिजली
जेनेरेटर में हुआ ब्लास्ट और गुल हुई पूरे देश की बिजली

नई दिल्ली। मध्य अमेरिकी देश पनामा में रविवार को पूरे देश की बत्ती गुल हो गयी। रिपोर्ट के अनुसार, ला चोरेरा थर्मोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट के एक जनरेटर में विस्फोट के बाद पनामा में पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया। विस्फोट के कारण जनरेटर के अंदर आग लग गई। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एक जेनेरेटर के फटने के बाद ऐसे हालात पैदा हो गए। इंस्टीट्यूट ऑफ एक्वाडक्ट्स एंड सीवर्स (आईडीएएएन) ने कहा कि ब्लैकआउट के कारण वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित होने के कारण पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। मुलिनो ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसमें राजधानी पनामा सिटी के दक्षिण- पश्चिम में एक प्रतिष्ठान में विस्फोट दिखाया गया है। उन्होंने लिखा कि सेवाएं धीरे-धीरे बहाल कर दी जाएंगी।

जेनेरेटर में हुआ ब्लास्ट और गुल हुई पूरे देश की बिजली
जेनेरेटर में हुआ ब्लास्ट और गुल हुई पूरे देश की बिजली