
पाली (हिंस) । सोजत तहसील के चंडावल कस्बे के पास देवली गांव में रविवार को दाह-संस्कार के लिए अर्थी श्मशान ले जा रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 35 से ज्यादा लोग डंक का शिकार हो गए। अंतिम यात्रा में अफरा-तफरी मच गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। शव को अर्थी पर छोड़ लोग भाग गए। जानकारी के अनुसार देवली गांव के एक युवक की मौत हो गई थी। रविवार सुबह परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए शव को मोक्षधाम ले जा रहे थे। रास्ते में अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में लोग चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे । मधुमक्खियों के हमले में करीब 35 लोग घायल हुए । उन्हें इलाज के लिए चंडावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कई बुजुर्गों को परिजन गोद में उठाकर हॉस्पिटल लाए। चंडावल हॉस्पिटल में डॉ. प्रकाशचंद, मेल नर्स रमेश छीपा, अल्ताफ आदि ने उपचार शुरू किया। गंभीर हालत में पांच-छह लोगों को सोजत रेफर किया गया। अंतिम यात्रा में शामिल एक परिजन ने बताया कि हम बॉडी लेकर बरगद के पेड़ के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान पेड़ की शाख पर लगी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। संभवत: सेंट की खुशबू के चलते मधुमक्खियों ने हमला किया। हमने बचने की कोशिश की लेकिन मधुमक्खियों ने पीछा नहीं छोड़ा। घबरा कर लोग बॉडी को वहीं छोड़कर भाग गए।
