
नई दिल्ली
भारत ने स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीसरे और चौथे दिन 15 और पदक अपने नाम किए। इन नए पदकों के साथ भारत की कुल पदक संख्या बढ़कर 24 हो गई है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने शुरूआती दिनों में 9 पदक जीते थे। एल्पाइन स्कीइंग में स्वर्णिम प्रदर्शन
• एल्पाइन स्कीइंग में दीपक ठाकुर और गिरिधर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इंडरमीडिएट सुपर जी एम 04 और एम 05 कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं, अभिषेक कुमार ने नोविस सुपर जी एम 01 कैटेगरी में शानदार खेल दिखाते हुए रजत पदक हासिल किया। महिला वर्ग में राधा देवी ने इंडरमीडिएट सुपर जी एफ 03 इवेंट में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग में बर्फ पर भारत की सफलता को आगे बढ़ाते हुए जियारा पोर्टर ने शानदार गति और
कौशल का प्रदर्शन कर 111एम एफ1 और 222 एम एफट इवेंट में दो रजत पदक जीते। वहीं, तनशु ने 777 एम एम2 कैटेगरी में कांस्य और 500एम एम3 कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया । क्रॉस कंट्री स्कीइंग में भी भारत का दबदबा दिखा, जहां आकृति ने 50एम क्लासिकल टेक्नीक फाइनल
एफ03 में कांस्य पदक जीता।
स्नोयूइंग में भारत का दबदबा
स्नोशूइंग इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया । वासु तिवारी ने 50एम रेस एम03 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता, जबकि
जहांगीर और तान्या ने क्रमश: 50एम रेस एम04 और एफ02 कैटेगरी में रजत पदक अपने नाम किए। शालिनी चौहान ने 50एम रेस एफ03 कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर पदकों की संख्या बढ़ाई। इसके अलावा 200एम रेस में अनिल कुमार ने एम12 डिविजन में स्वर्ण और हरलीन कौर ने एफ12 डिविजन में रजत पदक अपने नाम
किया । इन उपलब्धियों के साथ भारतीय एथलीटों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और संघर्षशीलता का प्रदर्शन किया। 102 देशों के 1500 से अधिक एथलीटों की मेजबानी कर रहा यह टूर्नामेंट खेलों में समावेशिता को बढ़ावा देने और हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है ।
