
पटना (हिंस)| बिहार में होली के मौके पर राज्य के अलग-अलग जिलों में 21 की मौत हुई है। मधुबनी, बेगूसराय शिवहर सीतामढ़ी में सबसे अधिक चार-चार लोगों की मौत हुई है। मुजफ्फरपुर में 3, मुंगेर में 2, सुपौल में 2, गोपालगंज और लखीसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को होली मनायी गई थी। वहीं, कुछ जिलों में शनिवार 15 मार्च को होली हुई है। बिहार बीते 24 घंटे में विभिन्न जिलों में हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को मुंगेर में डायल 112 पर मिली शिकायत के बाद पुलिस विवाद सुलझाने के लिए नंदलालपुरा गांव गए एएसआई पर शराबी परिवार ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी हुए एएसआई संतोष कुमार सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, मुफस्सल थाना क्षेत्र में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मधुबनी जिले में बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में होली के दिन चीख पुकार मच गई। 4 लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें थीं। बताया जाता है कि सभी होली खेलने के बाद नहाने के लिए नदी पर गई थीं, जहां डूबने से चारों की मौत हो गई । बेगूसराय जिले में खरहट गांव के चार बच्चे होली खेलने के बाद गंगा नदी में स्नान करने गए थे। जहां दो किशोर डूब गए। वही, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव में एक स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई । बेगूसराय में गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुमहर टोल गढ़पुरा कुम्हारसौ गांव निवासी आनंदी महतो के 45 वर्षीय पुत्र किसान रंजीत महतो की मौत हो गई है। खेत पटवन के दौरान आज सुबह 6 बजे में बिजली की करंट लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई। सीतामढ़ी और शिवहर जिले में होली के दौरान हुई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई । सीतामढ़ी में एक सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो की टक्कर से दो लोगों की जान चली गई। वहीं, होलिका दहन के लिए पेड़ काटने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। शिवहर में अपराधियों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है । घटना मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग की है। सकरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जजुआर थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मार दी। आनन-फानन में उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज है। जबकि बेनीबाद थाना क्षेत्र में बागमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सुपौल के त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड-21 में एनएच-32ई पर लटूरी शिव मंदिर के पास शुक्रवार की दोपहर होली के जश्न के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पूर्व मंत्री के पोते समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गोपालगंज के सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान चाकु लगे एक युवक की मौत हो गई। घटना नगर थाना के नवादा गांव की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
