नगांव राजस्थानी युवक संघ का होली प्रीति सम्मेलन संपन्न

नगांव राजस्थानी युवक संघ का होली प्रीति सम्मेलन संपन्न
नगांव राजस्थानी युवक संघ का होली प्रीति सम्मेलन संपन्न

नगांव (निसं) । होली के उपलक्ष्य में नगांव राजस्थानी युवक संघ द्वारा आयोजित होली प्रीति सम्मेलन शुक्रवार को स्व मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन में संपन्न हुआ। प्रीति सम्मेलन में काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं दी वहीं बड़ो के पैर छू कर छोटो ने आशीर्वाद प्राप्त किया । होली प्रीति सम्मेलन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के कलाकारो ने प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आरंभ श्री गणेश वंदना से हुआ जिसे वान्या शर्मा ने प्रस्तुत किया। संघ की महिला एवं युवती विभाग की सदस्याओं, स्वेता भजनका, दीपमाला बोकाडिया, निशा किल्ला व दीपिका कुहाड़ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बाद में क्रमानुसार समाज के कलाकारो ने एकल व सामुहिक नृत्य प्रस्तुत कर खुब सराहना प्राप्त की। कार्यक्रम के नृत्यो की तैयारी में सहयोग के लिए पायल दुग्गड़ की सरहाना करते हुए अध्यक्ष मालचंद अग्रवाल ने उसे पुरस्कृत किया । वंदना माहेश्वरी, दिव्या वर्मा, हेमा झंवर, नीतू सोलंकी, ज्योति दुग्गड़, राजु राजपुरोहित व जीता रातुसरिया ने शानदार सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। लायंस क्लब जिला 322 डी के जिला गवर्नर बनने पर नगांव के ललित कोठारी व उनकी कोर समिति के सदस्यों में से नगांव के अनिल शर्मा (कैबिनेट सचिव) विनय छावछरिया (कैबिनेट सदस्य) व विजय कुमार मंगलुनिया (कैबिनेट सलाहकार ) का फुलाम गामोछा व दुपट्टा से अभिनंदन किया गया। संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश पोद्दार को उनके उल्लेखनीय कार्यकाल के लिए फुलाम गामोछा व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस वक्त उनकी पत्नी मिनु पोद्दार भी मंच पर उपस्थित थी। युवक संघ द्वारा आयोजित व प्रेमधन कंस्ट्रक्शन द्वारा प्रायोजित स्व सागरमल- बजरंगलाल नाहटा एकल नृत्य प्रतियोगिता जो बुधवार को संपन्न हुई थी उनके विजेता ग्रुप ए के प्रथम कृषा शर्मा, द्वितीय रित झंवर, तृतीय ख्याति पोद्दार व सांत्वना पुरस्कार रोशनी अग्रवाल, ग्रुप बी के प्रथम तवीशा अग्रवाल, द्वितीय रौनक अग्रवाल व तृतीय काव्या बिहानी, ग्रुप सी के प्रथम मयंक बिहानी, द्वितीय पायल दुग्गड़ व तृतीय काव्या चोरड़िया और ग्रुप डी की प्रथम श्री मती पल्लवी भजनका, द्वितीय श्री मती वंदना माहेश्वरी, तृतीय श्री मती ज्योति दुग्गड़ व सांत्वना पुरस्कार श्री मती शिल्पा भरतिया को पुरस्कार प्रदान किए गए। मंच संचालन करते हुए युवक संघ के प्रधान सचिव अजीत कोठारी द्वारा नवनियुक्त कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को मंच पर आमंत्रित कर परिचय कराया गया और युवक संघ की क्रिकेट टीम को जिसने हाल ही में सहजानंद ओझा अंतर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में उप विजेता व अन्य एक क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया था, उनके खिलाडियो को मंच पर आमंत्रित कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में शंकर लाल वर्मा एंड ग्रुप ने होली के पारंपरिक गीत चंग की थाप पर प्रस्तुत किए। संजय पोद्दार व सुनील सुराणा ने भी होली गीतो की प्रस्तुती दी। कलाकारो का तथा वरिष्ठ पत्रकार अजित माहेश्वरी व युवा पत्रकार पूजा माहेश्वरी का फुलाम गामोछा से अभिनंदन किया गया। बुधवार को आयोजित सेल्फी कांटेस्ट के तीन विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर मंच संचालक अजीत कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । स्वरुचि भोज के साथ आयोजन का सफल समापन हुआ।

नगांव राजस्थानी युवक संघ का होली प्रीति सम्मेलन संपन्न
नगांव राजस्थानी युवक संघ का होली प्रीति सम्मेलन संपन्न