
नई दिल्ली। इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन अनुपम रसायन के शेयर में तेजी देखने को मिली। शेयर की कीमत में 2.90 फीसदी की वृद्धि हुई और उसने 810.55 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंचा। इस तेजी की पीछे कंपनी ने कोरिया की बड़ी कंपनी के साथ की एक 10 साल की समझौते की घोषणा की है। इस समझौते कुल कीमत 106 मिलियन डॉलर (922 करोड़ रुपए) है। अनुपम रसायन के एक प्रमुख अधिकारी ने इस समझौते को कैमिकल कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इसके तहत, कंपनी एक विशेष केमिकल की सप्लाई करेगी जिसे एविएशन और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में उपयोग किया जाएगा। इस केमिकल की डिलीवरी वित्तवर्ष 26 से शुरू होगी और दक्षिण कोरिया में नई पहचान बनाने में मदद करेगी। अनुपम रसयान के 71 ग्राहकों में से 31 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं। कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 30,000 मीट्रिक टन है और इसका बाजार मूल्य बीएसई पर 8,679.63 करोड़ रुपए है।
