
प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ, जिससे यूजरों को सर्च करने में परेशानी हो रही थी। साइबर अटैक के चलते एक्स की सारी सेवाएं ठप हो गई थीं। एलन मस्क ने यह घटना सार्वजनिक कर दी और समस्या का सुदृढ़ विमर्श किया। यूजरों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की, कहा क्या एक्स डाउन है और ऐसा लगा कि कोई एक्स की सफलता चाहता नहीं। सोशल मीडिया पर उनकी शिकायतें दर्ज की गईं। मस्क ने एक्स को अक्टूबर 2022 में अधिग्रहित किया था, लेकिन इसके बाद भी समस्याएं जारी रहीं ।
