पूरे देश के साथ-साथ गुवाहाटी और नगांव में निकली भव्य निशान यात्रा

पूरे देश के साथ-साथ गुवाहाटी और नगांव में निकली भव्य निशान यात्रा
पूरे देश के साथ-साथ गुवाहाटी और नगांव में निकली भव्य निशान यात्रा

गुवाहाटी/नगांव (विभास/नगांव ) । एटी रोड छत्रीबाड़ी स्थित श्री श्याम मंदिर में श्याम फाल्गुन मेला के अवसर पर श्री गौहाटी गौशाला से श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस निशान यात्रा को गौहाटी गौशाला के उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका ने हरी झंडी दिखाकर गौशाला से रवाना किया। जो छत्रीबाड़ी, के सी चौधरी रोड होते हुए श्याम मंदिर में प्रवेश कर श्याम बाबा को निशाना चढ़ाया। इससे पहले गौशाला में श्याम बाबा के शीश की पूजा अर्चना और आरती की गई। हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं आकर्षक गणवेश धारण किए हाथों में निशान लेकर श्याम बाबा का जयकारा लगा रहे थे। गौरतलब है कि गत 15 दिनों से निशान यात्रा के लिए प्रशासन की अनुमति को लेकर एक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। श्याम भक्तों के बार-बार अनुरोध करने पर भी प्रशासन निशान यात्रा निकालने की अनुमति ने नहीं दे रहा था । अतः दोपहर तीन बजे आयोजित होने वाली निशान यात्रा को मजबूरन स्थगित रखा गया एवं प्रतीकात्मक रूप से प्रातः 6:30 बजे गौहाटी गौशाला से निशान यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय किया गया। लेकिन श्याम भक्तों के उत्साह और भक्ति के ज्वार ने प्रतीकात्मक निशान यात्रा को भव्य निशान यात्रा में बदल दिया । श्रद्धालुओं का जन सैलाब स्वत: ही गौशाला की तरफ उमड पड़ा। जबकि श्याम मंदिर फाल्गुन मेला उत्सव समिति ने प्रतीकात्मक शोभा यात्रा निकालने की सूचना श्रद्धालुओं को दी गई थी। जिसके चलते कई श्रद्धालु अपने घरों से छोटे-छोटे समूह में निशान यात्रा लेकर श्याम मंदिर पहुंच रहे थे। दिसपुर, नारंगी, गांधी बस्ती सुभम एलिट काला पहाड़ शुभम गार्डन, आठगांव, शांतिपुर, पलटन बाजार आदि जगहों से श्रद्धालुओं ने छोटे-छोटे समूह बनाकर श्याम बाबा का निशान उठाया। इस अवसर पर श्याम मंदिर को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया। प्रथम दिन शाम को 7 बजे बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई और स्थानीय भजन गायको ने भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि फाल्गुन द्वादशी के उपलक्ष्य में दूसरे दिन प्रात 8:30 बजे से सवामणि का संकल्प लेकर दोपहर को महा आरती की जाएगी एवं उसके बाद सांवरिया की रसोई के पश्चात आमंत्रित कलाकारों द्वारा रात्रि को भजन संध्या आयोजित की जाएगी। भजन संध्या में अर्धरात्रि को बाबा का खजाना भी वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर श्याम बाबा को 56 भोग लगाकर पुष्पों की होली खिलाई जाएगी। चंग धमाल के साथ गीत नृत्य भी किया जाएगा । नगांव से हमारे संवाददाता के अनुसार समग्र देश के साथ नगांव में भी कलयुग के अवतारी, हारे के सहारे बाबा श्री श्याम का फाल्गुन उत्सव मनाया जा रहा है। श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में फाल्गुन उत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत आज पहले दिन श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन ढाकापट्टी श्री राणी सती जी मंदिर से अपराह्न चार बजे से किया गया। श्री श्याम निशान यात्रा में बाबा श्री श्याम एक पालकी में सवार थे और भक्त पालकी को अपने कंधे पर लेकर आगे आगे चल रहे थे । श्री श्याम निशान यात्रा में महिला – पुरुष व युवक गण सभी अपने अपने-आप गणावेश में हाथो में बाबा का रंग बिरंगे निशान लिए पालकी के आगे पिछे चल रहे थे । श्री श्याम बाबा के स्वागत में गाजे बाजे और डीजे पर भजन बज रहे थे। श्री श्याम निशान यात्रा में भक्तगण नाचते झुमते सांय 6.30 बजे खुटिकटीया स्थित श्री श्याम धाम मंदिर पहुंचे। श्री श्याम नाम के जयकारो से मंदिर परिसर गुंज उठा। श्री श्याम निशान यात्रा ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री श्याम धाम पहुंची थी। सांय आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है और बाबा श्रृंगार भी कोलकोता से मंगाए गए फुलों से किया गया है। फाल्गुन महोत्सव के दुसरे दिन भजनों का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे आमंत्रित कलाकार आकृत मिश्रा और राज रस्तोगी भजनो की श्रृखंला प्रस्तुत करेंगे। श्याम रसोई के अतिरिक्त छप्पन भोग का वितरण होगा और ईत्र वर्षा की जाएगी।

पूरे देश के साथ-साथ गुवाहाटी और नगांव में निकली भव्य निशान यात्रा
पूरे देश के साथ-साथ गुवाहाटी और नगांव में निकली भव्य निशान यात्रा