बटद्रवा थान मे पांच दिवसीय दौल उत्सव की तैयारी\

बटद्रवा थान मे पांच दिवसीय दौल उत्सव की तैयारी\
बटद्रवा थान मे पांच दिवसीय दौल उत्सव की तैयारी

 नगांव (हिंस) । आगामी दौल महोत्सव के आयोजन में अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं। इस बीच राज्य के अन्य हिस्सों की तरह ही महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव का जन्मस्थान बटवा थान भी अबीर के रंग से रंगने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव ने 18 वर्ष की आयु में बटवा थान में दौल यात्रा उत्सव यानी फकुआ की शुरुआत की थी। इसी महान परंपरा के आधार पर प्रतिवर्ष दौल यात्रा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । इस वर्ष यह महोत्सव 13 से 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

बटद्रवा थान मे पांच दिवसीय दौल उत्सव की तैयारी\
बटद्रवा थान मे पांच दिवसीय दौल उत्सव की तैयारी