
गुवाहाटी (हिंस)। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु ने रविवार को एक समारोह में दिसपुर स्थित जनता भवन में इंजीनियरिंग कॉलेज के नवचयनित 12 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री पेगु ने कहा कि असम सरकार ने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए मजबूत कदम उठाया है। शिक्षा मंत्री पेगु ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया युवा पीढ़ी में आशा जगा रही है। उन्होंने सभी असिस्टेंट प्रोफेसर को भविष्य के शिक्षक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
