महिला निवेशकों का औसत एसआईपी आकार पुरुषों से 22 फीसदी अधिक : रिपोर्ट

महिला निवेशकों का औसत एसआईपी आकार पुरुषों से 22 फीसदी अधिक : रिपोर्ट
महिला निवेशकों का औसत एसआईपी आकार पुरुषों से 22 फीसदी अधिक : रिपोर्ट

नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के अनुसार महिला निवेशकों का औसत एसआईपी आकार पुरुषों से 22 फीसदी अधिक है। एकमुश्त निवेश के मामले में भी महिलाओं की निवेशक भागीदारी 45 फीसदी अधिक है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, महिला निवेशक न केवल भागीदारी कर रही हैं, बल्कि सक्रियता के साथ निवेश भी कर रही हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उन्होंने 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक 1 लाख महिला निवेशकों के निवेश पैटर्न का अध्ययन किया है। इस अध्ययन में पाया गया कि 90 फीसदी महिला निवेशकों ने एसआईपी के जरिये उनके प्लेटफॉर्म पर म्युचुअल फंड निवेश की शुरुआत की है। इसके साथ ही, रिपोर्ट में दर्ज है कि करीब 72 फीसदी महिला निवेशक बी30 (शीर्ष 30 को छोड़कर) शहरों से हैं, जिससे प्रमुख शहरों के अलावा भी फंडों की बढ़ती पहुंच का पता चलता है।

महिला निवेशकों का औसत एसआईपी आकार पुरुषों से 22 फीसदी अधिक : रिपोर्ट
महिला निवेशकों का औसत एसआईपी आकार पुरुषों से 22 फीसदी अधिक : रिपोर्ट