आईफा अवार्ड्स के लिए बॉलीवुड के कई नामी सितारों का जयपुर में जमावड़ा 

आईफा अवार्ड्स के लिए बॉलीवुड के कई नामी सितारों का जयपुर में जमावड़ा
आईफा अवार्ड्स के लिए बॉलीवुड के कई नामी सितारों का जयपुर में जमावड़ा

जयपुर (हिंस) । इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) का दो दिवसीय अवार्ड्स कार्यक्रम जयपुर में शनिवार से होगा । सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर आठ और नौ मार्च को कई कार्यक्रम होंगे। इसके लिए बॉलीवुड के कई नामी सितारे जयपुर पहुंच गए हैं। इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। शनिवार को एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी जयपुर पहुंची। वहीं, ओटीटी के कई बड़े चेहरे जयपुर पहुंचे। वेब सीरीज पंचायत के सचिवजी जितेंद्र कुमार, पाताललोक वेब सीरीज में चर्चा में आए जयदीप अहलावत और मिर्जापुर के गुड्ड भैया यानी अली फजल भी जयपुर पहुंच चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को शाहरुख खान से लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन, बोमन ईरानी, प्रोड्यूसर एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही सहित कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचे। देर रात बॉबी देओल, जयदीप अहलावत, अली फजल एयरपोर्ट पहुंचे। शाहरुख ने एयरपोर्ट से कार में बैठने के दौरान फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया। शाहरुख तीन दिन जयपुर में रहेंगे। वे नौ मार्च को अवार्ड्स में परफॉर्मेंस देंगे। आईफा अवार्ड समारोह के तहत शोले और राजमंदिर सिनेमा के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा।

आईफा अवार्ड्स के लिए बॉलीवुड के कई नामी सितारों का जयपुर में जमावड़ा
आईफा अवार्ड्स के लिए बॉलीवुड के कई नामी सितारों का जयपुर में जमावड़ा