सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर, का सीमांत क्रीड़ा महोत्सव अप्रैल में

सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर, का सीमांत क्रीड़ा महोत्सव अप्रैल में
सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर, का सीमांत क्रीड़ा महोत्सव अप्रैल में

गुवाहाटी (हिंस)। अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और उनके मन मष्तिष्क में देश प्रेम तथा राष्ट्रीयता की भावना जागृत एवं वृद्धि के उद्देश्य से 1985 में राजस्थान के जोधपुर में सीमा जागरण मंच की स्थापना की गई थी। इसके बाद, असम के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में कई प्रकार के कार्यक्रम जैसे खेल, सत्संग, जागरूकता संबंधी बैठकें, पूर्व-रोजगार प्रशिक्षण, कौशल विकास योजनाओं आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं की आत्मनिर्भरता और साहस को बढ़ाने के लिए 2008 में धुबड़ी जिले में सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर का जन्म हुआ और तभी से यह सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न रचनात्मक पहलुओं में अपनी अहम भूमिका निभाने एवं सेवा करने में अग्रसर है। सीमांत क्रीड़ा महोत्सव 25 के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, आईपीएस (सेवानिवृत्त) और महासचिव चंदन कुमार नाथ ने आज बयान में बताया है कि सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और एकता के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए सीमांत चेतना मंच, पूर्वोत्तर सीमांतवासियों के हित में काम कर रहा है। निर्धारित वार्षिक कार्यसूची के अंतर्गत सीमांत क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन एक अहम पहल है। क्रीड़ा के माध्यम से व्यक्ति के चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण और व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण की भावना को ध्यान में रखते हुए युवक-युवतियों के क्रीड़ा प्रतिभा को उजागर करने का सतत प्रयास इस मंच द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। एकता तथा देशप्रेम की भावना के मद्देनजर असम के सीमावर्ती क्षेत्रों से सटे 20 किलोमीटर के अंदर स्थित सब जूनियर (14 वर्ष से 17 वर्ष तक) और जूनियर (17 वर्ष से 20 वर्ष तक) ये दो ग्रुपों में खिलाड़ियों को प्रतिभागिता कराकर सीमांत क्रीड़ा महोत्सव 25 आने वाले अप्रैल महीने के 08, 09, तथा 10 को गुवाहाटी के सरुसजाई स्थित इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर 2024 से 30 जनवरी 2025 तक असम की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे नौ जिलों में आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग छह हजार एथलीटों ने भाग लिया । क्वालीफाइंग स्पर्धाओं ( 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, लौंग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, जेवलिन थ्र, रीले रेस, मैराथन रेस आदि) के माध्यम से 650 एथलीटों का चयन किया गया था ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा का नारी शक्ति को सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा का नारी शक्ति को सम्मान