पसीरे अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

पसीरे अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी
पसीरे अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

गुवाहाटी (हिंस) । होली के त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एसीरे) 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इससे पहले, नारंगी – गोरखपुर जंक्शन – नारंगी, कटिहार-अमृतसर – कटिहार, कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनल- कामाख्या, डिब्रूगढ़-न्यू जलपाईगुड़ी- डिब्रूगढ़, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल जैसे मार्गों के लिए 08 जोड़ी स्पेशल टेनों के परिचालन की घोषणा की गई थी। इसके अतिरिक्त, मुंबई सेंट्रल कटिहार- मुंबई सेंट्रल, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह, चर्लपल्ली – नाहरलगुन- चलपल्ली, उदयपुर सिटी- फारबिसगंज-उदयपुर सिटी और टाटा- कटिहार-टाटा मार्गों पर 05 और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएंगी। पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज जारी एक बयान में बताया है कि स्पेशल ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल-कटिहार) 08 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 09190 ( कटिहार – मुंबई सेंट्रल) 11 मार्च से 01 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन संख्या 03105 ( सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) 16 और 18 मार्च को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 03106 (न्यू जलपाईगुड़ी – सियालदह ) 17 से 19 मार्च को रवाना होगी । स्पेशल ट्रेन संख्या 07046 (चल पल्ली- नाहरलगुन) 8 मार्च को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 07047 (नाहरलगुन-चर्लपल्ली) 11 मार्च को रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन संख्या सिटी- 09623 ( उदयपुर फारबिसगंज) 11 और 18 मार्च को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 09624 (फारबिसगंज- उदयपुर सिटी ) 13 और 20 मार्च को रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन संख्या 08181 (टाटा कटिहार) 12 मार्च को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 08182 (कटिहार-टाटा) 13 मार्च को रवाना होगी।

पसीरे अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी
पसीरे अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी