
जोधपुर ( हिंस) । प्रदेश की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आवासन) आईपीएस बिनीता ठाकुर ने शुक्रवार को जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी की । उन्होंने संपत्ति संबंधी अपराधों को लेकर त्वरित कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए साथ ही मादक पदार्थ तस्करी रोकने और नशे के खिलाफ अभियान पर जोर देते रहने को कहा। उन्होंने जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस द्वारा साल भर में अर्जित उपलब्धियों की भी सराहना की । वे जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस के वार्षिक निरीक्षण के दूसरे दिन आज यहां पर है। एडीजी विनिता ठाकुर ने सुबह पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी करते हुए अपराधों पर समीक्षा की। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों और निर्देशों की पालना सुनिश्चित रखने संबंधी विचार विमर्श किया। पुलिस आयुक्तालय जोधपुर को जो सुविधाएं मुख्यालय द्वारा जारी की गई है, उसका पूरा उपयोग करने की बात की। इसके अलावा कालिका टीम के कार्यों समीक्षा भी की। एडीजी विनिता ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को पुलिस गश्त को बढ़ाने और क्राइम कंट्रोल को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए । अपराध गोष्ठी में पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह, आईजी विकास कुमार के अलावा दोनों जिलों के डीसीपी, एसीपी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
