
गुवाहाटी । असम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण्श्वद्/ प्रसाद आचार्य ने साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेताओं अंजन शर्मा (असमिया), बासुदेव दास (बंगाली) और उत्तरा विश्वमुथियारी (बोडो) को वर्ष 2024 के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी। एक बयान में, श्री आचार्य ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय कार्य न केवल भाषाई सीमाओं को पाटता है बल्कि हमारी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को भी समृद्ध करता है। उनका योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा और आने वाले वर्षों में उनकी उपलब्धियां और भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी उपलब्धियों ने राज्य को गौरवान्वित किया है।
