वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी विधानसभा में मर्यादा जरूर रखें : तोमर

वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी विधानसभा में मर्यादा जरूर रखें : तोमर
वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी विधानसभा में मर्यादा जरूर रखें : तोमर

जोधपुर ( हिंस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने वन नेशन वन इलेक्शन को आवश्यक बताते हुए कहा यह जरूरी भी है और ऐसा होना भी चाहिए। वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए। पांच साल लगातार चुनाव चलते रहते हैं, इससे खर्चा भी बढ़ता है। बार-बार चुनाव होने से विकास की गति भी रूकती है और इसके लिए सभी को एक सहमत होना चाहिए। यह बात उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जोधपुर आए नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच होने वाली तकरार को लेकर सवाल पर कहा कि विधानसभा विचार विमर्श का लोकतंत्र में एक सशक्त मंच है और सभी पक्षों को भाषा के स्तर को और उत्तरोत्तर ऊंचाई देने के लिए प्रयास करना चाहिए। हम लोग भी पक्ष और विपक्ष से लगातार इस मामले में बात करते रहते हैं और मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश में हम उसे दिशा में आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सदस्यों की भाषा के लिए मर्यादा जरूरी है।

वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी विधानसभा में मर्यादा जरूर रखें : तोमर
वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी विधानसभा में मर्यादा जरूर रखें : तोमर