असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित

असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित
असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित

गुवाहाटी (हिंस)। असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद की संयुक्त लिखित परीक्षा 2025 (कंबाइंड रिटेन टेस्ट 2025) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं । इस परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी, 2025 को स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एसएलपीआरबी) द्वारा 203 रिक्त पदों के लिए किया गया था। गुरुवार सुबह 11 बजे परीक्षा के परिणाम एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएएलआरपीबी असम. इन पर जारी किए गए। इन 203 पदों में असम पुलिस के 144 पद सब-इंस्पेक्टर (निःशस्त्र), सात पद असम पुलिस (कम्युनिकेशन) के लिए, 51 पद असम कमांडो बटालियन के लिए और एक पद सिविल डिफेंस के असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर (जूनियर ) के लिए निर्धारित हैं । लिखित परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अब शारीरिक मानदंड परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) देनी होगी, जो 17 मार्च से गुवाहाटी स्थित चौथी असम पुलिस बटालियन परिसर में आयोजित की जाएगी। एसएलपीआरबी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 मार्च को सुबह 7:00 बजे से असम पुलिस एसआई और एपीआरओ एसआई (महिला उम्मीदवारों के लिए) पीईटी होगा । जबकि, 18 मार्च की सुबह 7:00 बजे से असम कमांडो बटालियन एसआई (महिला उम्मीदवारों के लिए), 19-20 मार्च को सुबह 7:00 बजे से असम पुलिस एसआई (यूबी) और एपीआरओ एसआई (कम्युनिकेशन) (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) तथा 21 मार्च को सुबह 7:00 बजे से असम कमांडो बटालियन एसआई (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) पीईटी होगा । उत्तीर्ण उम्मीदवार 9 मार्च सुबह 11 बजे से एसएलपीआरबी की वेबसाइट से पीएसटी और पीईटी के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित
असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित