बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस

बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस
बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को संगम विहार और मंदिर मार्ग थाना क्षेत्रों में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया। संगम विहार इलाके में ऐसे ही एक सत्यापन केंद्र पर पहुंची महिला ने बताया कि वह कोलकाता से है और पिछले एक साल से दिल्ली में रह रहे है। महिला ने बताया कि पुलिस ने उससे पूछा कि वह यहां कब आई थी। इसकी जांच के लिए उसका आधार कार्ड चेक किया गया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस अपने सूचना तंत्र का इस्तेमाल कर आपराधिक गतिविधियों में शामिल बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की धर-पकड़ में जुटी है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद 28 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में दिल्ली में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति और समन्वय पर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी । शाह ने इस बैठक में दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। गृह मंत्री ने निर्देश दिए थे कि दिल्ली में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों के भारत में घुसने से लेकर उनके डाक्यूमेंट्स बनवाने और उन्हें यहां रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अवैध घुसपैठियों का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है और इसमें पूरी सख्ती के साथ काम हो और उन्हें चिह्नित कर डिपोर्ट किया जाए। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद, दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, आसूचना ब्यूरो के निदेशक सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार एवं दिल्ली पुलिस के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस
बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस