
बाड़मेर (हिंस)। मंत्री के. के. विश्नोई ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और बजट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए चर्चा करनी चाहिए, न कि अनावश्यक हंगामा करना चाहिए। मंत्री विश्नोई ने विधानसभा में अमर्यादित भाषा के उपयोग पर विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि सार्वजनिक मंच पर भाषा की गरिमा बनाए रखना आवश्यक है। रविवार को वे महादेव गुरुकुल प्रबंध समिति, बा ?मेर द्वारा महावीर टाउन हॉल में आयोजित घुमंतू हॉस्टल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछली सरकार को युवाओं और गरीबों की चिंता करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने केवल राजनीतिक लाभ उठाने पर ध्यान दिया। घुमंतू समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की जिम्मेदारी बनती थी कि वे इन मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करें।
