फ्रंट फ्लिप मार सकता है चाइनीज ह्यूमनॉइड रोबोट

फ्रंट फ्लिप मार सकता है चाइनीज ह्यूमनॉइड रोबोट
फ्रंट फ्लिप मार सकता है चाइनीज ह्यूमनॉइड रोबोट

बीजिंग। दुनिया भर की प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां अब ह्यूमनॉइड रोबोट्स की कैटेगरी में एंट्री कर रही हैं। चीन में इस पर बड़ा काम हो रहा है। वहां की एक कंपनी है झोंगकिंग रोबोटिक्स। इसका पॉपुलर नाम इंजनएआई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, झोंगकिंग रोबोटिक्स ने दुनिया का ऐसा पहला ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया है, जो फ्रंट फ्लिप मार सकता है। आसान भाषा में कहें तो यह एक जगह पर खड़ा होकर आगे की तरफ से पूरा फ्लिप हो जाता है। कंपनी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बैकफ्लिप करने वाले रोबोट तैयार किए जा चुके हैं। 2017 में पहली बार दुनिया ने बैकपिलप करने वाला रोबोट देखा था। उसे एक अमेरिकी कंपनी ने तैयार किया था। तब से अबतक ना जाने कितने ऐसे रोबोट आ गए।

फ्रंट फ्लिप मार सकता है चाइनीज ह्यूमनॉइड रोबोट
फ्रंट फ्लिप मार सकता है चाइनीज ह्यूमनॉइड रोबोट