
मुंबई (ईएमएस)। फैंस को कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेराफेरी की तीसरी कड़ी का बेसब्री से इंतजार है। बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी वाली इस फिल्म के बनने को लेकर पिछले कुछ सालों से अटकलें लगाई जा रही थीं । पूर्व में कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया था । लेकिन अब परेश रावल ने इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में परेश रावल ने एक इंटरव्यू में बताया कि हेरा फेरी 3 में पहले कार्तिक आर्यन की कास्टिंग हो चुकी थी, लेकिन उस समय फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग थी। उन्होंने कहा कि कार्तिक का किरदार राजू (अक्षय कुमार ) द्वारा फिल्म में लाया जाता, यानी वे पूरी तरह से नया किर- दार निभाने वाले थे। हालांकि, बाद में जब फिल्म की स्क्रिप्ट बदली गई, तो अक्षय कुमार को फिर से मुख्य भूमिका में रखा गया और कार्तिक आर्यन अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। परेश रावल ने यह भी कन्फर्म किया कि फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी को अलग- अलग निर्देशकों ने बनाया था, लेकिन अब तीसरी कड़ी का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि प्रियदर्शन ने पहली हेरा फेरी का निर्देशन किया था, जो आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस बीच अक्षय कुमार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वे इन दिनों प्रियदर्शन की ही एक और फिल्म भूल बंगला की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले इस फिल्म के सेट से अक्षय और परेश की तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसके अलावा अक्षय कुमार के पास हाउसफुल 5, वेलकम टू द जंगल और जॉली एलएलबी 3 जैसी बड़ी फिल्में भी हैं, जो एक के बाद एक रिलीज होंगी ।
