
गुवाहाटी (विभास) । बाणेश्वर मंदिर अष्ठयाम कमेटी सौजन्य से तथा पूर्वोत्तर विकास मंच के तत्वाधान में पान बाजार एमजी रोड स्थित बाणेश्वर शिव महादेव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिन पंडित लक्ष्मीकांत झा के आचार्यत्व में मुख्य यजमान के रूप में पूर्वोत्तर विकास मंच के उपाध्यक्ष संतोष साह तथा सलाहकार प्रणव गोस्वामी ने पूजा अर्चना की। शाम 5:00 बजे अष्ठयाम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पूर्वोत्तर विकास मंच के अध्यक्ष मुन्ना कुमार साह, उपाध्यक्ष संतोष साह, सचिव मनीष तिवारी, कोषाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए 24 घंटे के अष्ठयाम में सभी श्रद्धालुओं को पूर्ण रूप से सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम संयोजक कमलेश गुप्ता और विपिन मिश्रा ने बताया कि यह अष्ठयाम गत 55 वर्षों से बाणेश्वर मंदिर में आयोजित हो रहा है। जिसमें लोखारा कीर्तन मंडली, मालीगांव कीर्तन मंडली, बेलतला कीर्तन मंडली के अलावा अनेक कीर्तन मंडलीया ने निर्धारित समय पर आकर राम धुन प्रस्तुत की । शिवरात्रि के दिन शाम को पूर्णाहुति हवन के पश्चात महाप्रसाद आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर 24 घंटे भंडारे की सुविधा भी श्रद्धा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्धरही । गौरतलब है कि पूर्वोत्तर विकास मंच हर वर्ष सावन महीने में शुक्लेश्वर मंदिर के पास कांवड़ियों की सेवा के लिए सेवा शिविर का आयोजन भी करता है ।
