हेरोइन समेत एक तस्कर गिरफ्तार

हेरोइन समेत एक तस्कर गिरफ्तार
हेरोइन समेत एक तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी की फैंसी बाजार पुलिस ने हेरोइन की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पान बाजार थाना क्षेत्र इलाके के फैंसी बाजार पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन नंबर रेलवे गेट इलाके के ऊषामाटी इलाके में अभियान चलाकर अमीर हम्जा (30, बरपेटा) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया ड्रग्स तस्कर के पास से पांच प्लास्टिक की छोटी-छोटी सीसी में भरकर रख गए 6.60 ग्राम हेरोइन समेत बरामद किया गया।

हेरोइन समेत एक तस्कर गिरफ्तार
हेरोइन समेत एक तस्कर गिरफ्तार