
रंगिया (विभास) । महाशिवरात्रि के अवसर पर रंगिया के मिलनपुर स्थित नागेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में 3 दिवसीय व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मंदिर प्रांगण में महा रुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि महारुद्र यज्ञ नेपाल में पशुपति मंदिर के ब्राह्मणों के माध्यम से कराया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ मंगलवार को धार्मिक शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के साथ किया गया। मंदिर प्रांगण से निकली यह कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। जिसका शुभारंभ रंगिया थाना प्रभारी नवजीत नाथ द्वारा किया गया। आयोजन समिति द्वारा मंदिर के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सभी भक्तों की उपस्थिति एवं सहयोगिता की कामना की गई है।
