
गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो महिला तस्कर भी शामिल हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खानकाह रोड के दक्षिण गांव इलाके में में चलाए गए अभियान के दौरान तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें दो महिला तस्कर शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सद्दाम अली, मुश्फूल बेगम और सलमा सुल्तान के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 11 प्लास्टिक की छोटी-छोटी सीसी में भरकर रख गए 14.67 ग्राम हेरोइन, एक ऑल्टो कार (एएस – 01 एससी-3931), एक बिना नंबर प्लेट की एन-16 बाइक, दो मोबाइल फोन के अलावा नगद 11 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस इस मामले में एनडीपीएस धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
