
मुंबई (ईएमएस)। एक्ट्रेस इशिता दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और उनका बेबी जुलाई 2025 में आने वाला है। अभिनेता वत्सल सेठ और इशिता दत्ता का पहला बेटा वायु अभी 19 महीने का है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वत्सल सेठ ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया, ह्रयह मेरे लिए एक सरप्राइज था, लेकिन बहुत अच्छा वाला सरप्राइज। जब इशिता मुझे प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, तो मैं हैरान रह गया। मुझे समझ नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करूं, लेकिन जब इस खबर को रजिस्टर कर लिया, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । वत्सल ने बताया कि इशिता जब उनके पास आई और यह खबर दी, तो उस वक्त उनका बेटा वायु बहुत ज्यादा क्रैंकी था । उन्होंने पहले इस खबर को समझने और इसे अपनाने में थोड़ा समय लिया, फिर परिवार और दोस्तों के साथ इसे शेयर किया। वत्सल ने बताया कि वायु के लिए यह भी एक बड़ा सरप्राइज होगा कि वह जल्द ही बड़ा भाई बनने वाला है।
उन्होंने कहा, इस बार चीजें पहली प्रेग्नेंसी से काफी अलग हैं। एक पिता के तौर पर मेरी जिम्मेदा- री पहले से ज्यादा बढ़ गई है। इशिता और मैंने तय किया है कि जब दूसरा बेबी आएगा, तो मैं वायु का ध्यान रखूंगा और इशिता नए बेबी का । फिलहाल, दोनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं। इशिता अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर रही हैं, जबकि वत्सल कुछ एंडोर्समेंट्स में बिजी हैं।
