डिश को लेकर विकास खन्ना ने लगा दी आयशा जुल्का की क्लास

डिश को लेकर विकास खन्ना ने लगा दी आयशा जुल्का की क्लास
डिश को लेकर विकास खन्ना ने लगा दी आयशा जुल्का की क्लास

मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला, जब बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा जुल्का ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली। हालांकि, शो में आते ही उनकी एक डिश को लेकर विकास खन्ना ने उनकी क्लास लगा दी, जिससे वह थोड़ी असहज नजर आईं। शो के एक हालिया प्रोमो में दिखाया गया कि प्रतियोगियों को दो ग्रुप में बांटकर मास्टरशेफ स्टाइल थिएटर भोजन तैयार करने की चुनौती दी गई। इसमें दर्शकों को मास्टरशेफ करेंसी के जरिए व्यंजन खरीदने का मौका दिया गया। इस चैलेंज की घोषणा होते ही सीनियर एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने मजाक में कहा, इनका चैलेंज, हमारी टेंशन। इसके बाद प्रतियोगियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए डिश तैयार करने का काम शुरू कर दिया । लेकिन टास्क के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स गड़बड़ी कर बैठे, जिससे टीम हार गई और उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा। इसी दौरान शो में कुछ दिलचस्प और मजेदार पल भी देखने को मिले। निक्की तंबोली ने तेजस्वी प्रकाश को बताया कि उनकी चॉकलेट ज्यादा पक गई है, जिससे तेजस्वी उसे फेंकने के लिए तैयार हो गईं। वहीं, अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी के अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली। उषा ने शिकायत की कि अर्चना हमेशा उन्हें ही हर काम सौंप देती हैं। जब शो के जज रणवीर बरार और विकास खन्ना कंटेस्टेंट्स के बनाए हुए भोजन को चखने पहुंचे, बनाए हुए भोजन को चखने पहुंचे, तो रणवीर ने आयशा जुल्का से उनके डिश की कीमत पूछी। इस पर आयशा ने जवाब दिया कि वह इसे मुफ्त में परोसेंगी। यह सुनते ही विकास खन्ना ने मजाकिया अंदाज में कहा, इसे कोई फ्री में भी न खाए । उनकी इस टिप्पणी से आयशा थोड़ी असहज हो गई। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हर एपिसोड के साथ कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। टास्क के दौरान प्रतियोगियों की मेहनत, जजेस की सख्ती और कंटेस्टेंट्स के बीच हंसी- मजाक इसे दर्शकों के लिए और भी दिलचस्प बना रहा है। बता दें कि कु- किंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार के जज बनने के कारण यह शो और भी रोमांचक हो गया है। यह शो न केवल स्टार्स की कुकिंग स्किल्स को साम ला रहा है, बल्कि मनोरंजन का जबरदस्त तड़का भी दे रहा है।

डिश को लेकर विकास खन्ना ने लगा दी आयशा जुल्का की क्लास
डिश को लेकर विकास खन्ना ने लगा दी आयशा जुल्का की क्लास