मारवाड़ी सम्मेलन के शिष्ट मंडल ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से की शिष्टाचार भेंट

मारवाड़ी सम्मेलन के शिष्ट मंडल ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से की शिष्टाचार भेंट
मारवाड़ी सम्मेलन के शिष्ट मंडल ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से की शिष्टाचार भेंट

गुवाहाटी (विभास)। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के नेतृत्व में मारवाड़ी सम्मेलन का एक शिष्ट मंडल खानापाड़ कोईनाधारा स्थित असम राज्यिक गेस्ट हाउस में पंजाब के वर्तमान राज्यपाल व असम के पूर्व राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से शिष्टाचार मुलक भेंट की। इस अवसर पर समाज की वर्तमान गतिविधियों पर विशेष चर्चा हुई। राज्यपाल ने केंद्र और राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए केंद्र द्वारा गृहीत कई परियोजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी 3 वर्षों में असम उन्नति के शिखर पर पहुंच जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की ऐसी कई परियोजनाएं निर्माणाधीन है जिससे असम की तस्वीर ही बदल जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम व पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। एडवांटेज असम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री दो दिनों तक असम में रहकर और भी कई अन्य परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का दो दिवसीय असम प्रवास काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने राज्यपाल कटारिया का शॉल ओढ़ाकर व प्रांतीय संयुक्त मंत्री पंकज पोद्दार ने फूलाम गमछा ओढ़ाकर सम्मान किया। सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने फूलाम गमछा ओर साराई देकर उनका सम्मान किया। सम्मेलन की कामरूप शाखा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने भी फूलाम गमछा से राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर कामरूप शाखा के संस्थापक अध्यक्ष संपत्त मिश्र भी उपस्थित थे।

मारवाड़ी सम्मेलन के शिष्ट मंडल ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से की शिष्टाचार भेंट
मारवाड़ी सम्मेलन के शिष्ट मंडल ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से की शिष्टाचार भेंट
Skip to content