गुवाहाटी (विभास) । देशभर में आगामी 26 जनवरी को यानी गणतंत्र दिवस के जश्न का सभी को बेसब्री से इंतजार है, इसी कड़ी में रंगिया सम – जिला प्रशासन भी आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में जुट गया है। इसके अंतर्गत आज सम-जिला आयुक्त देवाशीष गोस्वामी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। सम – जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में दोपहर दो बजे आयोजित इस बैठक में रंगिया सम जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस प्रशासन, सैन्य और अर्धसैनिक बलों के प्रतिनिधि व विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित रहे । बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह और इस संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों को औपचारिक रूप से जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं तथा गणतंत्र दिवस समारोह के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई । बैठक में सम जिला आयुक्त देवाशीष गोस्वामी ने आगामी गणतंत्र दिवस को उत्साह और सफलता के साथ मनाने के लिए सभी से अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाने का आह्वान किया। बैठक में सम जिले के विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारी, सैन्य और अर्धसैनिक बल सहित महकमा पुलिस अधिकारी विश्वजीत डेका, रंगिया के चक्राधिकारी देवाशीष बरठाकुर, रंगिया पौरसभा के अध्यक्ष अमरेंद्र लहकर, रंगिया सम जिला के सहायक आयुक्त क्रमशः अनुपम बोड़ो, जिलजिली थाओसेन, कृतांजलि कश्यप समेत स्वेच्छा सेवी संस्था साधना के सचिव ज्योतिष कलिता और जिला प्रशासन के कई अधिकारी और गणमान्य लोग शामिल रहे।