पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र में लगे लापता के पोस्टर

जोधपुर (हिंस)। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत के खिलाफ उनकी विधानसभा क्षेत्र की सांसी कॉलोनी रातानाडा बस्ती में विकास कार्य नहीं होने पर क्षेत्रवासियों ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया है। यहां क्षेत्रवासियों की तरफ से दीवारों व खंभों पर लापता विधायक अशोक गहलोत के पोस्टर लगाए गए हैं। वार्ड नंबर 69 स्थित सांसी कॉलोनी और रातानाडा की बस्तियों में जगह-जगह लापता विधायक के पोस्टर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत के पूरे राजनीतिक जीवन में पहली बार इस तरह का विरोध हुआ है । क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह सांसी ने बताया कि क्षेत्रवासियों विधायक अशोक गहलोत के प्रति गहरी नाराजगी है। चुनाव के बाद से वे ना तो क्षेत्र में लौटे और ना ही जनता से संवाद स्थापित किया । उनके विधायक कोष से किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है । इसी कारण लोगों ने धीरे-धीरे पोस्टर लगाकर अपनी नाराजगी और विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया है । बस्ती की सड़कों, पानी की व्यवस्था और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं अब भी खराब स्थिति में हैं । बस्ती के लोगों का कहना है कि अशोक गहलोत केवल चुनाव के समय आते हैं, झूठे वादे और प्रलोभन देकर चले जाते हैं। पिछले कई वर्षों से उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। बस्ती के नजदीक से एयरपोर्ट से आते हैं और गुजर जाते हैं लेकिन बस्ती की तरफ मुड़कर भी नहीं देखते हैं । यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि अशोक गहलोत जैसे पूर्व मुख्यमंत्री हमारे क्षेत्र के विधायक हैं। वे अपने क्षेत्र की बस्तियों में आज तक कोई बड़ा काम नहीं कर पाए । बस्ती में स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में शौचालय तक नहीं है । बालिकाओं को शौच के लिए घर जाना पड़ता है। यह हमारे क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह विरोध केवल पोस्टरों तक सीमित नहीं रहेगा। यदि विधायक ने जल्द ही जनता की बात नहीं सुनी तो विरोध प्रदर्शन और अधिक तेज किया जाएगा। विधायक ने जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया तो सड़कों पर उतरा जाएगा। इस तरह घटना के बाद राजस्थान की राजनीति में विरोधी नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि झारखंड में कोई पेड़ गिर जाए तो भी प्रतिक्रिया देने वाले हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खुद के शहर जोधपुर में उनके लापता होने के पोस्टर जनता लगा रही है। जगह-जगह पोस्टरों पर लिखा गया है कि हमारे विधायक लापता हैं, थै मासे दूर हो गया अशोक, अशोक गहलोत विधायक सरदारपुरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अपनी विधानसभा से चुनाव के बाद से लापता है। कहीं दिखे तो बोलिए की विधानसभा में जाए और विकास के लिए कुछ करें।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र में लगे लापता के पोस्टर
Skip to content