इंफाल ( हिंस) । मणिपुर में नवनियुक्त राज्यपाल अजय कुमार भल्ला गुरुवार को इम्फाल पहुंच गए हैं। भल्ला शुक्रवार को राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण करेंगे। यहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृह सचिव रह चुके अजय कुमार भल्ला की नियुक्ति मणिपुर में राज्यपाल के रूप में ऐसे समय में हुई है, जब राज्य मई 2023 से जातीय हिंसा का सामना कर रहा है। भल्ला शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे यहां राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।