दक्षिण कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 की मौत

नई दिल्ली। रविवार को दक्षिण कोरिया में एक विमान हादसा हो गया। यहां मुआन हवाई अड्डे पर एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। इस हादसे में कथित तौर पर 179 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, बताया गया कि दो लोग इस खौफनाक हादसे में बच गए हैं। जिनको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में जिन दो लोगों को बचाया गया है वे दोनों ही विमान चालक दल के सदस्य थे। हादसे के बाद इन्होंने बोइंग 737-800 के पिछले हिस्से से यात्रियों को निकालना जारी रखा। विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री थे और छह विमान चालक दल के सदस्य थे। रविवार को मुआन हवाई अड्डे पर पर हुए इस इस हादसे में अब तक 179 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इस बोइंग 737-800 में कुल 181 लोग सवार थे। इसमें दो लोग बच गए हैं, लेकिन 179 लोग काल के गाल में समा गए। इस घटना के बाद दुर्घटना स्थल से कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखकर मन में खौफ समा जा रहा है। हादसे के कारण विमान का आधा हिस्सा जलकर पूरी तरीके से खाक हो गया है। वहीं, पीछे का आधा हिस्सा टुकड़ों में बंट गया। विमान के पिछले हिस्से से लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान के साथ ये हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ। दरअसल, प्लेन ने लैंडिंग का प्रयास किया जिसमें सफल लैंडिंग ना हो सकी। रनवे पर विमान की स्पीड कम नहीं होने के कारण रनवे समाप्त हो गया और विमान दीवार में जा टकराया। विमान हादसा लैंडिंग गियर में गड़बड़ी कारण हुआ । केबीएस वर्ल्डके अनुसार कोरिया एयरपोर्ट कॉर्पोरेशन और दक्षिण जिओला स्टेट के फायरब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह सुबह स्थानीय समय 9:07 बजे 175 यात्रियों और छह फ्लाइट अटेंडेंट को लेकर थाईलैंड से आ रही जाजू एयर का फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रही थी। तभी यह हादसा हुआ। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार देखने को मिला। ऐसा माना गया कि विमान से पक्षी टकरा गए, जिस वजह से लैंडिंग के वक्त गियर में तकनीकी खराबी आ गई और ये बड़ा हादसा हो गया । अधिकारियों के त्वरित प्रयास की वजह से हादसे के बाद लगी आग लगभग बुझा दी गई । इस विमान हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने यात्रियों को बचाने के लिए सभी संसाधनों को लाने और जल्द से जल्द रेस्क्यू करने के निर्देश दिए । एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाना चाहिए । इस हादसे के बाद जेजू एयर ने माफी मांगी है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि हम जेजू एयर में इस दुर्घटना के जवाब में अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। हम चिंता पैदा करने के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं। जानकारी दें कि यह जेजू एयर के इतिहास में पहली घातक दुर्घटना है। इस एयरलाइन को साल 2005 में स्थापित किया गया था। अग्निशमन विभाग ने दुर्घटना के संबंध में एक बयान जारी किया जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। विभाग ने कहा कि विमान लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गया है और मृतकों की पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा है। इस प्रक्रिया में समय लग रहा है क्योंकि हम अवशेषों का पता लगा रहे हैं और उन्हें ढूंढ रहे हैं। इस हादसे की जानकारी होने के बाद मुआन एयरपोर्ट पर पीड़तों के परिजन जुटने लगे। सभी की आंखों में आंसू और एक उम्मीद थी। हालांकि, धीरे-धीरे ये उम्मीद टूटती गई और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा। यात्रियों के परिजनों ने भारी मन से अधिकारियों से पूछा कि क्या इस हादसे में बचने की कोई संभावना नहीं, इसपर अधिकारियों के चेहरे झुक गए। गौरतलब है कि बुधवार को ही कजाखस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 29 लोगों को बचा लिया गया था । विमान में 62 यात्रियों के साथ 5 क्रू मेंबर सवार थे। यह हादसा कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास हुआ था। इस विमान ने अजरबैजान से रूस के लिए उड़ान भरी थी ।

दक्षिण कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 की मौत
Skip to content