आंबेडकर ने कहा था कि कांग्रेस को दलितों की नहीं, मुसलमानों की चिंता है: योगी

लखनऊ (हिंस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पंडित नेहरू ने आंबेडकर को चुनाव हरवाया। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब आंबेडकर संसद जाएं या किसी मुख्य भूमिका में आएं। आज वे (विपक्ष) गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के छोटे से हिस्से को वायरल कर जनता को गुमराह करने में जुटे हैं। आंबडेकर के प्रति सपा और कांग्रेस के अनैतिक आचरण को जनता को जानना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से आंबेडकर विरोधी रही है। हम सब जानते हैं कि देश की आजादी और संविधान निर्माण में आंबेडकर का बड़ा योगदान रहा। वह भारत माता के महान सपूत थे। विपरीत परिस्थितियों में उच्च शिक्षा अर्जित की। वित्त एवं कानून में डिग्री हासिल कर अपने ज्ञान से भारत को आलोकित करने में अपनी पूरी ताकत लगाई। भारत का प्रत्येक नागरिक उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखता है। आंबेडकर के सपनों का भारत बनाने में भाजपा ने कार्य किया है। अटल जी की सरकार रही हो या वर्तमान में मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार, सदैव आंबेडकर का सम्मान किया । मध्यप्रदेश में आंबेडकर के जन्म स्थल को तत्कालीन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री ने स्मारक बनवाया और अटल जी ने उद्घाटन किया था। दिल्ली में भूमि चंद्र शेखर ने आवंटित किया। लेकिन स्मारक बनाने का कार्य किया। केंद्र की भाजपा सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े पंच तीर्थों का निर्माण किया । मोदी सरकार में पहली बार दलित वंचित परिवार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। एक तरफ भाजपा उनके बताए रास्ते पर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस समाज को गुमराह कर रही है। कांग्रेस का इतिहास ही दलितों, शोषितों का अपमान करने का रहा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि आंबेडकर संसद जाएं। कांग्रेस ने बाबा साहेब को न केवल चुनाव हरवाया बल्कि उनके सहयोगी को तोड़कर उनके ही खिलाफ चुनाव लड़ा दिया। वह चुनाव हार गए। उनके उक्त सहयोगी को ही 1970 में पद्म पुरस्कार भी दिया । कांग्रेस का इतिहास इसी से समझ सकते हैं कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के वक्त मंत्री को सदन में बोलने का अवसर दिया जाता है लेकिन कांग्रेस ने आंबेडकर को बोलने का अवसर नहीं दिया। अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दलितों- वंचितों की चिंता नहीं है। उसे मुसलमानों की चिंता है। देश में आपसी बंटवारे का कांग्रेस का कार्य किसी से छिपा नहीं है । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दलितों वंचितों के प्रति जो व्यवहार कांग्रेस का रहा है, वैसा ही समाजवादी पार्टी का भी रहा है। समाजवादी पार्टी ने आंबेडकर के नाम को हटाने का कार्य किया। यह चीजें दिखती हैं कि यह लोग कैसे समाज को बांटकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। इन लोगों ने अपने कार्यकाल के दौरान आंबेडकर, दलितों, वंचितों के प्रति जो द्वेष की भावना थी, वह लगातार कर रही है। हम लोग लखनऊ में बाबा साहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र स्थापित कर रहे हैं। पहली बार जनजाति समाज की महिला देश की राष्ट्रपति बनती हैं। दलित समाज से राष्ट्रपति बनते हैं। योगी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के सांसद में दिए गए भाषण का कुछ हिस्सा निकाल कर समाज को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। आजम खान का नाम लिए बगैर योगी ने कहा कि सपा सरकार में सुपर सीएम के रूप में कार्य करने वाले मंत्री का आंबेडकर पर बयान सबने सुना है। कौन नहीं जानता है। राहुल गांधी द्वारा सांसदों को धक्का देना संवैधानिक आचरण है क्या ? देश की जनता से राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। जनता इन्हें बार-बार आइना दिखा चुकी है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कृत्य को जनता को समझने की जरूरत है । इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण मौजूद रहे।

आंबेडकर ने कहा था कि कांग्रेस को दलितों की नहीं, मुसलमानों की चिंता है: योगी
Skip to content