बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (केआरके) अक्सर अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने एक्ट्रेस वामिका गब्बी पर वि वादित टिप्पणी करके नया बवाल खड़ा कर दिया। केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वामिका की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी बा- डी शेमिंग की और उनके लुक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ये बेचारी वामिका गब्बी एक्ट्रेस कैसे बनी ? दांत बाहर हैं। हंसती है तो चुड़ैल लगती है । क्या हो गया बॉलीवुड वालों की पसंद को? केआरके की इस टिप्पणी के बाद वामिका गब्बी के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया। एक यूजर ने कमेंट किया, अगर आप देशद्रोही जैसी फिल्म में हीरो बन सकते हैं, तो कोई भी एक्टर बन सकता है। दूसरे ने लिखा, आपके इस बयान से पता चलता है कि आप महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं। वहीं, कई अन्य यूजर्स ने उनकी सोच को घटिया बताते हुए बॉलीवुड में प्रतिभा की जगह लुक्स पर सवाल उठाने को शर्मनाक कहा। वर्कफ्रंट की बात करें तो वामिका गब्बी जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म की टीम बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में प्रमोशन के लिए पहुंची थी।