महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं और शो में अपने मजेदार किस्सों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में बिग बी ने बताया कि वे न सिर्फ क्लास, बल्कि स्कूल भी बंक किया करते थे। उनका यह खुलासा सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपने फैशन सेंस को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। करण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह ब्लैक ब्लेजर और पैंट के साथ गले में मोटी चेन और काले चश्मे में नजर आए। लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह था उनके कंधे पर कैरी किया गया ग्रीन कलर का लेडीज बैग। करण ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, एक आदमी ग्रेस के साथ केली भी ले जा सकता है। फैशन का कोई जेंडर नहीं होता। उनके इस बयान उनके लुक को एक महत्वपूर्ण संदेश दे दिया। जहां कई यूजर्स ने उनके इस स्टाइल को सराहा, वहीं कुछ ने मजाक भी उड़ाया। करण का यह अंदाज उनके फैशन स्टेटमेंट और व्यक्तित्व को और भी दिलचस्प बनाता है।