बंगाईगांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन

• बंगाईगांव । बंगाईगांव की अग्रणी धार्मिक महिला संगठन बालाजी महिला मंडल के तत्वाधान में 16 दिसंबर से शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का सफलतापूर्वक समापन 22 दिसंबर को स्थानीय तेरापंथ भवन में हुआ। हरिद्वार से पधारे भागवत भास्कर सुधाकर जी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से सातों दिन श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करवाया तथा विभिन्न झांकियां के माध्यम से विभिन्न प्रसंगों को बहुत ही प्रभावि एवं मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया। श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से कथावाचक ने विभिन्न अवसरों पर समाज सुधार एवं व्यक्तित्व विकास के ऊपर आत्मसात् करने हेतु उपयोगी सलाह परामर्श भी दिए। कथा के अंतिम दिन रविवार को सभी जजमानों बिमला – शिवप्रसाद घिड़िया, बबली – निरज सुरेका, बिमला – श्याम सुंदर अग्रवाल, इंदु – प्रकाश सुरेका, शिक्षा- अरविंद शर्मा, ज्योति – पवन अग्रवाल ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना की एवं कथावाचक गुरु जी का माल्यार्पण किया गया। कथा के दौरान कृष्ण सुदामा मिलन की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई जिसे देखकर भक्तगण आत्म विभोर हो गए। सातों दिन समाज के बच्चों एवं महिलाओं ने झांकियां में काबिले तारीफ प्रस्तुति दी जिनकी उपस्थिति सभी भक्तों ने प्रशंसा की । इच्छुक भक्तों के लिए गुरु दीक्षा की व्यवस्था भी की गई थी। कथा के अंतिम दिन पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार अभिनंदन एवं समापन समारोह का सुंदर आयोजन किया गया जिसका मंच संचालन सफलता के साथ महेश कुमार अग्रवाल ने किया । सर्वप्रथम खचाखच भरे कथा पंडाल में आयोजक कर्ता बालाजी महिला मंडल की सभी सदस्याओं ने संयुक्त रूप से कथावाचक भागवत भास्कर सुधाकरजी महाराज का सोल, जापी, शराई आदि भेंट कर अभिनंदन किया गया । इसके अलावा समाज की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, एकता क्लब, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा, श्री राम मंदिर समिति, श्री अग्रवाल समाज सभा, माहेश्वरी महिला समाज, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन, श्री श्याम अरदास काली कीर्तन समिति आदि ने भी गुरु जी का सम्मान किया। भागवत पाठ कथा के लिए तेरापंथ भवन को सुव्यवस्थित तरीके से उपलब्ध कराने के लिए व्यास पीठ से अखय चंद बैद को सम्मानित किया गया तो दूसरी तरफ माहेश्वरी महिला समाज द्वारा इस सुंदर आयोजन के लिए आयोजक कर्ता बालाजी महिला मंडल को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया । बालाजी महिला मंडल की सदस्याओं के आग्रह पर संचालक कर्ता ने मंडल की सदस्या अनु अग्रवाल को मंच पर आमंत्रित किया एवं मंडल की सभी बहनों ने उनका विशेष सक्रिय सहयोग के लिए अभिनंदन किया तथा आभार प्रकट किया। इसके अलावा संगीत मंडली के सभी सदस्यों, पंडित गणों, यूट्यूब के भाईयों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए बंगाईगांव के कई संगठनों ने प्रसाद, चाय पानी – बिस्किट की व्यवस्था, छप्पन भोग आदि में अपना सहयोग दिया। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के सफल संचालन के लिए उपस्थित सभी लोगों ने बालाजी महिला मंडल के सभी सदस्याओं की निर्विघ्न, शुव्यवस्थित एवं अनुशासित तरीके से संपादित करने के लिए हृदयता के साथ प्रशंसा व्यक्त की । बालाजी महिला मंडल की ओर से अनु अग्रवाल ने सभी लोगों को प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । अंत में हवन तथा पूर्णाहुति के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन का शानदार समापन हुआ।

बंगाईगांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन
Skip to content