विद्या भारती अखिल भारतीय पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित

गुवाहाटी (हिंस) । विद्या भारती के पूर्व छात्रों की अखिल भारतीय बैठक मालीगांव ( सेवा भारती), गुवाहाटी में अदिमगिरी (ट्राइबल हॉस्टल प्रोजेक्ट) में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद महंत, विद्या भारती की अखिल भारतीय पूर्व छात्र परिषद के प्रभारी विजय नड्डा, पूर्वोत्तर क्षेत्र संगठन के मंत्री डॉ. पवन तिवारी, उत्तर असम के संगठन मंत्री नीरव गिलानी, शिशु शिक्षा समिति, असम के अध्यक्ष कुलेंद्र कुमार भगवती, सचिव जगन्नाथ राजवंशी और विद्या भारती के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । क्षेत्रीय समन्वयक स्वप्ना देवी की देखरेख में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के पूर्व छात्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिशु शिक्षा समिति उत्तर असम क्षेत्र के प्रचार प्रमुख मुकुटेश्वर गोस्वामी के अनुसार, इस कार्यक्रम में विद्या भारती के पूर्व छात्र समन्वयक, सह- समन्वयक और विदेशों में काम करने वाले पूर्व छात्रों सहित भारत भर के विभिन्न राज्यों के लगभग 45 पूर्व छात्रों ने भाग लिया ।

विद्या भारती अखिल भारतीय पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित
Skip to content