विश्वनाथ (विभास ) । विश्वनाथ पौरसभा सभागृह में उत्तर पूर्वांचल लोक कल्याण समिति बिश्वनाथ जिला के सौजन्य में सामूहिक विवाह के संबंध में कल एक स्वागत समिति का गठन किया गया। जानकारी के अनुसार आगामी नई वर्ष व सन 2025 के 18 फरवरी तारीख में उक्त समिति द्वारा जनता के सहयोग से विश्वनाथ के साधा लक्ष्मी पूजा प्रांगण में एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सामूहिक विवाह समारोह का पूर्णांग स्वागत समिति गठित करके उत्तर पूर्वांचल लोक कल्याण समिति के बिश्वनाथ जिला समिति के अध्यक्ष रूप में क्रमशः भास्कर हाजरिका, सोमराम भगत और उपाध्यक्ष के रूप में अमरज्योति बरठाकुर, सचिव के रूप में दिगंत बरठाकुर, सहायक सचिव प्रांजल बसुमतारी, सहायक सचिव भारती भुइयां, कोषाध्यक्ष परी बरठाकुर, पंजीयन भास्कर वैश्य और नवजीत राजवंशी, अमन ताती, ईशान प्रतिम शेखिया और सुरेन कुटुम आदि को सदस्य निर्वाचित किया गया। यह विवाह समारोह उत्तर पूर्वी क्षेत्र लोक कल्याण समिति बिश्वनाथ में उन युवाओं को विवाह संस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा जो वित्तीय और विभिन्न समस्याओं के कारण शादी करने की इच्छा के बावजूद सार्वजनिक रूप से शादी करने में असमर्थ थे । उत्तर पूर्वांचल लोक कल्याण समिति के विश्वनाथ जिला में नवगठित स्वागत समिति द्वारा सामूहिक विवाह संस्कार संपन्न होगा। विवाह समारोह उत्तर पूर्वी लोक कल्याण समिति की स्व. विचार प्रংकान सामूहिक विवाह संस्कार बिश्वनाथ जिला समिति द्वारा वैदिक, विधिपाठ, कच्चा सूत जलाना, भक्ति आदि विभिन्न तरीकों से आयोजित किया जाएगा। अतः आयोजन समिति सभी लोगों से सहयोग का करबद्ध अनुरोध करती है। बैठक में पूर्वोत्तर जन कल्याण समिति के सामूहिक विवाह प्रभारी युगेश शास्त्री, संस्कृत पंडित लोकनाथ शास्त्री समेत विश्वनाथ के कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।