जयपुर ( हिंस) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी देने तथा पार्टी के दो माह तक चलने वाले संविधान रक्षक अभियान में भागीदारी के लिए प्रभारी के रूप में दायित्व देकर कार्य आवंटन पर चर्चा की गई। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी उपस्थित रहे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया तथा कहा कि यदि सब मिलकर एकरूपता के साथ कार्य करेंगे तो प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के साथ भाजपा की जनविरोधी सरकार का सामना करते हुये प्रदेश की जनता को राहत दिला पायेंगे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रदेश के दौरे पर आए। उनसे प्रदेश को बहुत उम्मीदें थीं। जिस प्रकार भाजपा के नेता, मंत्री प्रदेशभर में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के लिए सौगातों का पिटारा खोलने की घोषणा का प्रचार कर रहे थे, उसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के लिए कोई सौगात नहीं देकर निराश किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने असत्य तथ्य अपने भाषण में कहे। वे हनुमानगढ़, चूरू आदि जिलों में नर्मदा का पानी पिलाने की बात कह रहे हैं जबकि नर्मदा का पानी केवल जालोर और उसके आस-पास के कुछ क्षेत्रों में ही पेयजल के रूप में मिला है। प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री और डबल इंजन की राजस्थान सरकार से प्रश्र कर रही है कि ईआरसीपी को पीकेसी तो कर दिया लेकिन 90 प्रतिशत केंद्र का अंशदान देकर राष्ट्रीय परियोजना घोषित क्यों नहीं किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की बात कही, किंतु चुनाव में प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता से हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमत के बराबर राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत करने का वादा किया था, किंतु आज भी हरियाणा के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल-डीजल का मूल्य 11 रुपए से अधिक ज्यादा है।