बंगाईगांव में श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई

बंगाईगांव। सोमवार को बंगाईगांव में बालाजी महिला मंडल के तत्वाधान में रंगारंग कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। कलश यात्रा सुबह बीओसी गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर परिक्रमण करती हुई आचार्य तुलसी मार्ग स्थित कथा स्थल तेरापंथ भवन में संपन्न हुई । शोभा यात्रा में महिलाएं लाल पीली साड़ी में कलश धारण करके चल रही थी तो पुरुष भी अपने परिधान में कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहे थे । जजमान अनसूया – श्याम पोद्दार माथे पर श्रीमद् भागवत ग्रंथ को लेकर कथा स्थल तक ले गए। इस्कॉन के भक्तगण भजन गाते हुए शोभा यात्रा में चल रहे थे तो दूसरी ओर हरिद्वार से पधारे कथावाचक सुधाकर जी महाराज भी इस शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए। कथा स्थल में शोभा यात्रा पहुंचने के बाद आज के कथा के जजमानों ने रोजाना की पूजा रचना संपन्न की। दोपहर को कथावाचक सुधाकर जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा शुरू करते हुए बड़े ही मार्मिक ढंग से श्रीमद् भागवत कथा की महता पर प्रकाश डाला। भागवत के महात्म का वर्णन करते हुए महाराज जी ने युवाओं को नशा से दुर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया । व्यसन व दुर्वयसन को छोड़कर युवा राष्ट्र उन्नति की तरफ अपने जीवन को सफल करने का मार्गदर्शन किया।

बंगाईगांव में श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई
Skip to content