नई दिल्ली। बॉलीवुड में शोमैन के नाम से मशहूर राज कपूर (राज कपूर) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का जश्न कपूर परिवार मना रहा है। फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे कपूर साहब के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने बतौर एक्टर और निर्माता बेहतरीन काम किया है। उनकी फिल्मों की चर्चा लोगों के बीच आज भी चलती है। बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनकी फिल्म की एक पेंटिंग के साथ फोटो शेयर किया है। सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें दिवंगत एक्टर राज कपूर की यादगार फिल्मों के सीन्स दिखाए गए हैं। तस्वीर को गौर से देखने पर पता चलता है कि इसमें मेरा नाम जोकर, श्री 420 और अवारा जैसी क्लासिक फिल्मों का चित्र बना हुआ है। वहीं, सचिन दीवार की ओर लगी हुई तस्वीर की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। क्रिकेटर सचिन ने तस्वीर शेयर करते हुए एक यादगार नोट भी लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिस्तानी, लेकिन शोमैन की कहानियां हमेशा हिंदुस्तानी हैं। राज कपूर साहब की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि, उन्होंने श्री 420 जैसी फिल्मों से हमारे दिल चुराए और कभी वापिस नहीं लौटाए। सचिन ने बताया कि दिग्गज अभिनेता राज कपूर की पेंटिंग को देखते हुए उन्हें क्या महसूस हो रहा है। कैप्शन में इसके बारे में क्रिकेटर ने लिखा कि इस पेंटिंग को देखते हुए, जिसमें उनकी सबसे यादगार फिल्में हैं, मैं सोचता हूं कि उनका जीवन ही उनकी सबसे बड़ी कृति थी और हम सभी उससे समृद्ध होने का मौका मिला। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर ने अपने पिता पृथ्वीराज कपूर का सपना पूरा किया। उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर, निर्देशक और फिल्म निर्माता के तौर पर यादगार काम किया। सिनेमा लवर्स आज भी उनकी अवारा और मेरा नाम जोकर जैसी पॉपुलर फिल्मों पर प्यार लुटाते हैं।