चंडीगढ़ में जन्मीं हरमीत ढिल्लों को ट्रंप की टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम को मजबूत कर रहे हैं और काम के लोगों को शामिल कर रहे हैं। इसमें ट्रंप भारतीय मूल के लोगों को ज्यादा महत्व देते नजर आ रहे हैं। उनकी टीम में एक और भारतीय की एंट्री हो गई है। ट्रंप ने भारतीय मूल की हरमीत ढिल्लों को कानून विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल चुना है। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने हरमीत ढिल्लों को यह जिम्मेदारी देते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की है। इससे पहले ट्रंप डॉ जय भट्टाचार्य, विवेक रामास्वामी और काश पटेल को अपने कैबिनेट में हिस्सा बनाने की घोषणा कर चुके हैं। इस सूची में अब हरमीत ढिल्लों का नाम भी जुड़ गया है। ढिल्लों ने डार्टमाउथ कॉलेज से क्लासिकल स्टडीज और अंग्रेजी में डिग्री और यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि हासिल की। उन्होंने अपना करियर यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स के जज पॉल वी नीमेयर के लिए एक लॉ क्लर्क के रूप में शुरू किया और बाद में न्याय विभाग, सिविल डिवीजन के संवैधानिक टोर्ट्स सेक्शन में काम किया । इसके बाद वह प्रतिष्ठित लॉ फर्म गिब्सन, डन एंड क्रेचर में शामिल हो गईं, जहां उन्होंने सिविल केस, संवैधानिक कानून और अपील केसेस में अनुभव प्राप्त किया। न्यूयॉर्क, लंदन, सिलिकॉन वैली और सैन फ्रांसिस्को में अंतरराष्ट्रीय लॉ फर्मों में एक दशक तक काम करने के बाद, ढिल्लों ने 2006 में अपनी खुद की लॉ फर्म, ढिल्लों लॉ ग्रुप की स्थापना की। ढिल्लों कमर्शियल केस, रोजगार कानून और चुनाव सहित कानून के कई प्रमुख क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, हरमीत देश के शीर्ष चुनाव वकीलों में से एक हैं जो यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ रही हैं वोटों की गिनती कानूनी तरीके से की जाए। हरमीत सिख धार्मिक समुदाय के एक सम्मानित सदस्य हैं। हरमीत हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेंगी और हमारे नागरिक अधिकारों और चुनाव कानूनों को निष्पक्ष और दृढ़ता से लागू करेंगी। जवाब में हरमीत ढिल्लों ने कहा है यह पद मिलना उनके लिए सम्मान की बात है और ट्रंप का आभार जताया है। 2 अप्रैल 1969 को चंडीगढ़ में जन्मी ढिल्लों दो साल की उम्र में अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गई थीं। वह उत्तरी कैरोलिना में एक सिख परिवार में पली-बढ़ीं। इसके बाद वह न्यूयॉर्क चली गईं।

चंडीगढ़ में जन्मीं हरमीत ढिल्लों को ट्रंप की टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Skip to content