असम मंत्रिमंडल में फेरबदल नए मंत्रियों को सौंपे गए विभाग

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सप्ताहांत में राज्य मंत्रिमंडल में चार नए चेहरों को शामिल करने के बाद सोमवार को मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया। 18 सदस्यीय मंत्रिपरिषद का नेतृत्व करने वाले शर्मा ने गृह, कार्मिक, लोक निर्माण ( भवन और राष्ट्रीय राजमार्ग), लोक निर्माण (सड़क), चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभागों का प्रभार बरकरार रखा है। सोमवार दोपहर जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री अब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और स्वदेशी और आदिवासी आस्था और संस्कृति विभागों के प्रभारी मंत्री नहीं रहेंगे। डिब्रूगढ़ से चार बार विधायक रहे प्रशांत फूकन को शनिवार को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। उन्हें ऊर्जा, कौशल, रोजगार और उद्यमिता तथा चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग सौंपा गया है। पथारकांदी से दो बार विधायक रहे कृष्णेंदु पॉल पशुपालन और पशु चिकित्सा, मत्स्य पालन और लोक निर्माण सड़क विभाग के मंत्री होंगे। लखीपुर से पहली बार विधायक बने कौशिक राय को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, खान एवं खनिज तथा बराक घाटी विकास विभाग सौंपा गया है, जबकि डूमडूमा से पहली बार विधायक बने रूपेश गोवाला को श्रम कल्याण, चाय जनजाति एवं आदिवासी कल्याण तथा गृह विभाग (कारागार, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा तथा मुख्यमंत्री द्वारा सौंपे गए अन्य विषय) दिए गए हैं। सोमवार को जारी कैबिनेट विभागों की नई सूची के अनुसार, रंजीत कुमार दास पंचायत एवं ग्रामीण विकास, न्यायिक, पर्यटन और सामान्य प्रशासन विभाग देखेंगे। अतुल बोरा कृषि, आबकारी, सीमा सुरक्षा एवं विकास, बागवानी और असम समझौते के क्रियान्वयन विभाग के मंत्री होंगे। केशव महंत को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रभार दिया गया है । उर्खाओ गौरा ब्रह्म कपड़ा, हथकरघा, रेशम उत्पादन, मृदा संरक्षण और बोडोलैंड कल्याण विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे। बोरा और महंत असम गण परिषद से हैं, जबकि ब्रह्म यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल से हैं – दोनों ही पार्टियां सत्तारूढ़ गठबंधन की सहयोगी हैं। चंद्र मोहन पटवारी को एक्ट ईस्ट पॉलिसी, पर्यावरण एवं वन तथा संसदीय कार्य विभाग का प्रभार दिया गया है। रनोज पेगु को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा जनजातीय कार्य (मैदानी) विभाग का मंत्री बनाया गया है। अशोक सिंघल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सिंचाई विभाग का मंत्री बनाया गया है। जोगेन मोहन को पहाड़ी क्षेत्र, परिवहन, सहकारिता, स्वदेशी और आदिवासी आस्था एवं संस्कृति विभाग का प्रभार दिया गया है। अजंता नियोग को वित्त और महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार दिया गया है। पीयूष हजारिका को सूचना एवं जनसंपर्क, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा जल संसाधन विभाग का प्रभार दिया गया है। बिमल बोरा सांस्कृतिक मामले, उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यम विभाग के प्रमुख होंगे । जयंत मल्ल बरुआ सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, आवास और शहरी मामलों के विभागों के प्रभारी होंगे। नंदिता गरलोसा खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यकों के कल्याण, सार्वजनिक निर्माण भवन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों की देखरेख करेंगी।

असम मंत्रिमंडल में फेरबदल नए मंत्रियों को सौंपे गए विभाग
Skip to content